Home उत्तराखंड झबरेड़ा पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ी 105 लीटर कच्ची शराब, एक...

झबरेड़ा पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ी 105 लीटर कच्ची शराब, एक आरोपी पकड़ा

16
0

Share

रुड़की। पुलिस ने लाठरदेवा गांव में छापा मारकर एक झोपड़ी से 105 लीटर कच्ची शराब, लाहन व अन्य उपकरण पकड़े। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। गांव के बनी झोपड़ी से 105 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके साथ ही एक हजार लीटर लाहन, गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद हुए। आरोपी सुमेर हरियाणा के पानीपत जिले का निवासी हैं, जो लाठरदेवा गांव के पास झोपड़ी बनाकर चाय की दुकान में कच्ची शराब निकालने व बिक्री करने का अवैध काम कर रहा था। पुलिस ने लाहन को नष्ट करवा दिया और कच्ची शराब व उपकरण आदि को थाने में सील करवा दिया। झबरेड़ा क्षेत्र के बिंडुखरक में तीन साल पहले हुये शराब कांड के बाद पुलिस को कच्ची शराब की खेप पकड़ने में पहली सपफलता मिली है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, संजय नेगी, हाकम सिंह, अजय काला, मुकेश, मोहित खंतवाल शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

Share

The post झबरेड़ा पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ी 105 लीटर कच्ची शराब, एक आरोपी पकड़ा appeared first on uttarakhandupdate.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here