जय भीम साथियों
ज्वालापुर घास मंडी वाल्मिकी समाज में भीम आर्मी संगठन की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे भीम आर्मी कार्यालय का उद्घाटन किया गया और कुछ अहम् पदों पर कार्य कर्ताओं जिम्मेदारियां दी गई ।।
परदेश अध्यक्ष महक सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा अपने सर की पगड़ी समाज को सौंपकर बहुत बड़े मान सम्मान से सम्मानित है इस सम्मान के लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा।।
मयंक प्रधान विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी
अंकित सूद वाल्मीकी जिला प्रभारी (भीम आर्मी)
ब्यूरो रिर्पोट
































