Home Uncategorized सरकार के विकाश में युवाओं खुद सुरू की सड़क की मरम्मत, खुली...

सरकार के विकाश में युवाओं खुद सुरू की सड़क की मरम्मत, खुली दावों की पोल

4
0

चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी को जोड़ने वाले हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। सड़क पर चलते हुए पता ही नहीं चलता की सड़क में गढ्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क। सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए कई बार ग्रामीण शासन प्रशासन से गुहार लगया चुके है यहां तक की आंदोलन भी कर चुके है लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है। जिससे क्षुब्ध होकर क्षेत्र के युवाओं ने स्वयं ही सड़क के सुधारीकरण का बीड़ा उठाते हुए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

काफी समय से हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है जिससे पंचम केदार कल्पेश्वर जाने वाले सैकड़ों यात्री शुरुवात से ही सड़क की हालत देखकर वापस हो जाते हैं तथा ग्रामीणों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, बारबर शासन प्रशासन को पत्राचार करने के बाद भी जब कदम नही उठाए गए तो ग्रामीणों ने ही सड़क सुधार कार्य प्रारंभ दिया। क्षेत्र के युवा सौरभ नेगी, राहुल नेगी, कलम पंवार का कहना है कि हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर सरकार के मंत्रियों और विधायकों को पत्र दिया गया है लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली है। जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क को चलने लायक बनाने के लिए खुद ही कार्य करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो घाटी के लोगों को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। सड़क मरम्मत कार्य करने में लगे युवाओं में सौरभ नेगी, राहुल नेगी, कमल पंवार, दीपक नेगी, यशवंत नेगी, दीपक रावत आदि शामिल थे।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here