कमलेश कुमार
मझगई क्षेत्र में चौकी प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,आधा दर्जन वाहनों के किए गए चालान*
जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से सभी कोतवाली क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर जिले के पलिया कोतवाली के मझगई चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया,जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर जा रहे दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठने व एलमेट ना होने पर उन पर कार्यवाही की वहीं इस दौरान चार पहिया वाहनों की भी तलाशी लेकर वाहन चालको की सीट बेल्ट व वाहनों के कागज चेक किए गए ।इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन वाहन चालकों के चालान काटे ।