तरुण कुमारक्राइम रिपोर्टर
दयालवाला कॉलोनी का जिम्मा दयाल सोसाइटी के पास था सोसाइटी कालोनी वासियों से पिछले 3 ,4, सालो से 150 रुपए प्रतिमाह प्रत्येक घर से लेती चली आ रही थी बावजूद इसके सोसाइटी कॉलोनी वासियों को मूल भूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही थीं जैसे टंकी की सफाई पीने का पानी नाली की सफाई पानी में दवाई डालने जेसे कार्य इन सब सवालों को लेकर जब कॉलोनी वासियों ने सोसाइटी अध्यक्ष से हिसाब मांगा तो वह बदतमीजी पर उतर आए और आपस में कहा सुनी इतनी बढ़ गए की कॉलोनी वासियों ने उनसे पानी की टंकी की चाबी और सारे अधिकार छीन कर महिला मंडल के सुपुर्द कर दिए महिला मंडल के पास अधिकार जाने से आज कॉलोनी वासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं टंकी की सफाई और पार्क की सफाई दवाई का छिड़काव पानी में दवाई डालने से लेकर सभी कार्य अच्छे ढंग से किया जा रहे हैं जब टंकी की सफाई की तो टंकी में काफी मात्रा में जमी हुई पानी के साथ जमीन से आने वाली डस्ट निकली ऐसे ही पार्क का बुरा हाल था अब कला निवासी काफी खुश है
कॉलोनी वासियों का कहना है
टंकी का इतना बुरा हाल कर रखा था अब महिला मंडल द्वारा स्वच्छता को देखते हुए टंकी की सफाई का अभियान शुरू किया गया ताकि कॉलोनी के सभी लोगों को साफ पानी मिल सके| अतः सभी से अनुरोध है कि कॉलोनी की स्वच्छता एवं बेहतर कार्य के लिए महिला मंडल का सहयोग करें
दयाल एनक्लेव को और भी बेहतर बनाने के लिए महिला मंडल ने दयाल एंक्लेव में एक छोटा सा प्रयास किया है इसीलिए सभी कॉलोनी वासियों से अनुरोध है कि वह हर प्रकार से महिला मंडल का साथ दें ताकि महिला मंडल टंकी के बाद पार्क, मंदिर व कॉलोनी की सभी गलियों की सड़क नालियों को बेहतर कर सके धन्यवाद