Home Uncategorized चमोली:जनता के द्वारअस्पताल जनता ग्रामीणों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

चमोली:जनता के द्वारअस्पताल जनता ग्रामीणों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

7
0

चमोली में अस्पताल जनता के द्वार के तहत चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के सलना में आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर पांच से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

सलना में स्वास्थ्य शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा की अध्यक्षता में ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ के तहत मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर पांच सौ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) भी बनाए गए। सलना शिविर में किमोठा, जौरासी, देवनगर तोडजी, पाटी, कलसीर, श्रीगढ आदि गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिसमें हड्डी रोग 70, ईएनटी 46, सामान्य रोग 15, जनरल सर्जरी 34, दिव्यांग प्रमाण और मानसिक रोगी प्रमाण पत निर्गत किए गए। इस दौरान लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत 25 आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। शिविर के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव शर्मा, डॉ. वैभव विशाल, डॉ. उमा शर्मा, डॉ. अमित जैन, डॉ. अंकित भट्ट, डॉ. निर्मल प्रसाद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मानस सक्सेना, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन डिमरी और दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा मधुरकर, ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता आदि मौजूद थे

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here