Home Uncategorized हरिद्वार। बाल मन्दिर स्कूल भेल रानीपुर के समीप काली मन्दिर के पास...

हरिद्वार। बाल मन्दिर स्कूल भेल रानीपुर के समीप काली मन्दिर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल

68
0

मृतक के हाथ कपड़े से बंधे, गले पर है चोट के निशान।
पुलिस ने संदिग्धो से कर रही पूछताछ। जल्द खुलासा होने होने की है संभावना।

हरिद्वार। बाल मन्दिर स्कूल भेल रानीपुर के समीप काली मन्दिर के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक का हाथ कपड़े से बंधे थे और उसके गले पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्ट्या हत्या की आंशका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक की पहचान ज्वालापुर क्षेत्र निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना हैं कि युवक की मौत की सही वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा
एस पी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट को सुबह सूचना मिली कि बाल मन्दिर भेल के समीप काली मन्दिर के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन शुरू की। मृतक के हाथ कपडे से बंधे थे और गले पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान अनिकेत पुत्र राजेन्द्र उम्र 23 निवासी मोहल्ला तेलियान, ज्वालापुर के तौर पर हुई।
पुलिस ने घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया। सूत्रों की माने तो मृतक का पड़ोसी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।
उधर ,पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है। इस हत्या कांड का जल्द खुलासा होने की संभवना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here