Home Uncategorized हरिद्वार एसएसपी सड़क पर शराब पीने को लेकर दिया कड़े निर्देश

हरिद्वार एसएसपी सड़क पर शराब पीने को लेकर दिया कड़े निर्देश

117
0

एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान
रानीपुर भेल क्षेत्र में रात को कार में मोबाइल बार चलने की शिकायतों पर आज स्पष्ट रूपसे सख्त हिदायत देकर वार्निंग दी गई है सुधर जाओ नहीं तो नशा उतरेगा हवालात में
सड़क किनारे सरेआम शराब पीने के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज शाम सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान व सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र के BHEL एरिया सेक्टर 1 सेक्टर 4 स्टेडियम इत्यादि स्थानों में शराबियों की अच्छे से क्लास ली।
इस दौरान पकड़ में आए लोगों को केवल चेतावनी देकर छोड़ा गया साथ ही सभी को सख्त लहजे में चेताया गया कि भविष्य में पुनः घटना की पुनरावृति होने पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए सम्बन्धित को पूरे कायदे के साथ हवालात के दर्शन कराए जाएंगे। अब देखना यह है की हरिद्वार की जनता एसएसपी के निर्देश को कितनी गंभीरता से लेती है ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here