Home Uncategorized हरिद्वार सेभागा बदमाश पोलिस साथ मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

हरिद्वार सेभागा बदमाश पोलिस साथ मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

4
0

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बीते अक्तूबर महीने में दशहरा पर्व के दौरान हरिद्वार जेल में चल रही रामलीला में वानर का किरदार करते वक्त फरार हुए बदमाश को गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के साथ भागा दूसरा बदमाश पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते अक्तूबर महीने में हरिद्वार जेल में रामलीला हुई। 11 अक्तूबर की रात बंदी पंकज उम्र 28 वर्ष और रामकुमार उम्र 24 वर्ष वानर सेना का किरादार कर रहे थे। इस दौरान दोनों जेल की दीवार पर सीढी लगाकर वहां से कूदकर फरार हो गए थे। मामले रामकुमार को फरार होने के कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पंकज फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया। आरोपी को एसटीएफ और हरिद्वार जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात हरिद्वार जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में घेर लिया। आरोप है कि वहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश के पैर में घुटने के नीचे पिंडली के पास गोली लगी। वह अचेत होकर गिरा तो गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी पंकज वाल्मीकि मूलरूप से इस्माइलपुर, लक्सर का निवासी है। उसका निवास गोल भट्टा रुड़की में भी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न्न अपराधों में हरिद्वार जिले में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here