Home Uncategorized हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता सोशल मीडिया बनी सूत्र धार

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता सोशल मीडिया बनी सूत्र धार

4
0


सुनील कुमार प्रधान संपादक

सूचना प्रसारण के क्रांतिकारी आविष्कार “सोशल मीडिया” के माध्यम से महिला व बच्चे को किया सकुशल बरामद दो माह की बच्ची को लेकर घर से निकली विवाहिता को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल बरामद
महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए थे मां-बच्चे की हत्या के संगीन आरोप
कबाड़ की दुकान पर काम करती मिली महिला, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप
बच्चे व महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण मामले में गंभीरता से पड़ताल की जा रही थी, खुशी की बात है कि दोनों सकुशल मिले हैं हम महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहनता से जांच कर रहे हैं – एसएसपी हरिद्वार

थाना कनखल
किशनपुर कनखल निवासी महिला के परिजनों से नाराज होकर 02 माह के बच्चे के साथ बिना बताए घर से चले जाने पर उक्त सम्बन्ध में गुमशुदा की सास की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

पड़ताल के दौरान महिला की कोई जानकारी न मिलने पर गुमशुदगी को मु.अ.स. 292/23 धारा 365 आईपीसी में तरमीम किया गया।

महिला व नवजात शिशु से जुड़ा प्रकरण होने के कारण एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा व्यक्तिगत रूप से समस्त कार्यवाही की मॉनीटर कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे। आस-पडोस के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज आदि से विशेष मदद न मिल पाने एवं गुमशुदा महिला के मायके पक्ष द्वारा ससुरालियों पर महिला की हत्या किए जाने जैसे आरोप लगाने के कारण प्रकरण और अधिक गंभीर रूप लेता जा रहा था।

पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे के सहारे गुमशुदा का पीछा करते हुए सलेमपुर तक पहुंची लेकिन इससे आगे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिल पाई।

तब आधुनिक दौर में सूचना प्रसारण के महत्वपूर्ण माध्यम

सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए” हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने फेसबुक पेज Haridwar police पर आमजन से भी अपील की गई कि उक्त महिला व बच्चे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिलने पर कृपया सूचित करें।

आमजन से मांगी गई मदद का असर देखने को मिला

जब एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से कॉल कर बताया गया कि जिस गुमशुदा की तलाश कर रहे हैं वो सलेमपुर रावली महदूद में एक कबाड़ी की दुकान पर काम कर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम बिना एक पल गंवाए दुकान पर पहुंची और तस्दीक करने के बाद गुमशुदा महिला को उसकी दो माह की बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर मायके वालों के सुपुर्द किया गया।

वहीं दूसरी तरफ महिला द्वारा अपने ससुरालयों पर मारपीट एवं प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है और बताया कि बार-बार परेशान करने के कारण वो घर से बिना बताए चली गई थी। जिस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here