Home Uncategorized हरिद्वार पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से टाली बड़ी दुर्घटना

हरिद्वार पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से टाली बड़ी दुर्घटना

5
0

स्थानीय लोगों की मदद से हरिद्वार पुलिस ने टाली बड़ी दुर्घटना
गंगा में नाव पलटने से हुई थी घटना, डूब रहे 15 लोगों को सकुशल बचाया
पुलिस टीम ने नाव के साथ डूबी 04 मोटरसाइकिल भी की गई बरामद
त्वरित कार्यवाही कर बिना जनहानि 15 जान बचाने पर ग्रामीणों ने जताया आभार कोतवाली लक्सर
कबूल पुरी गंगा घाट पर ग्राम अलावलपुर तथा राय घाटी के करीब 15 लोग सिद्ध कुटी मंदिर गंगा पार से भंडारा करके नाव से वापस अपने गांव को आ रहे थे। नाव के अचानक अनियंत्रित होने के कारण उसमें बैठे लोग तथा नाव में रखी उनकी 6 मोटरसाइकिल भी डूब गई।
घटनाक्रम पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने स्थानीय जनता के सहयोग से सभी 15 लोगों को सकुशल बचाते हुए डूबी हुई 04 मोटरसाइकिल को भी निकाला गया है। शेष दो मोटरसाइकिल को निकाला जा रहा है। बिना जनहानि सकुशल रिस्केयू करने पर ग्रामीणों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here