Home Uncategorized उत्तरकाशी पुलिस की मित्रता,तीर्थयात्री का दाह संस्कार कर निभाई मानवता

उत्तरकाशी पुलिस की मित्रता,तीर्थयात्री का दाह संस्कार कर निभाई मानवता

15
0


चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस का मानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है। बारिश, बर्फवारी व अन्य विषम परस्थितियों के बीच पुलिस के जवान दिन-रात श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा कराने मे जुटे हैं। पुलिस के जवान विषम परस्थितियों में ड्यूटी के साथ-साथ तीर्थयात्रियों की हर सम्भव मदद को आगे आ रहे हैं। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक बार पुनः मानवता का धर्म निभाते हुये मृतक श्रद्धालु का अंतिम संस्कार कर परिजनों को सांत्वना दी गयी। दरअसल आंकलव, आनंद, गुजरात से अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये बुजुर्ग श्रद्धालु श्री पटेल निरंजन भाई(76 वर्ष) गंगोत्री धाम यात्रा के बाद नेताला मे ठहरे थे मे वह बाथरूम मे फिसलकर घायल हो गये थे, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे चिकित्सक द्वारा उनको मृत घोषित किया गया। मृतक की पत्नी व साथी शव को वापस गुजरात ले जाने में असमर्थ थे, वह मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर काफी परेशान थे, उनके द्वारा मदद की गुहार लगाने पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा मानवता धर्म निभाते हुये सभी कागजी कार्यवाही करने के उपरान्त केदारघाट, उत्तरकाशी पर हिन्दु रीति रिवाज के साथ मृतक का अन्तिम/दाह संस्कार किया गया तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी गयी। मृतक की पत्नी व अन्य साथियो द्वारा आंसू बहाकर पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम-

1-अ0उ0नि0 मनीष कवि
2-हे0कानि0 रणजीत कुमार
3-HG द्वारिका प्रसाद
4-PRD प्रवीन पंवार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here