Home Uncategorized सहेलियों खाया जहर, तीन की मौत दो की हालत गंभीर

सहेलियों खाया जहर, तीन की मौत दो की हालत गंभीर

74
0

औरंगाबाद के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में शुक्रवार की शाम में छह किशोरियों के एक साथ जहर खाने से सनसनी फैल गई। रात में ही तीन की मौत हो गई। तीन का इलाज पहले निजी क्लीनिक और फिर गया मेडिकल कालेज में किया गया। दो की हालत गंभीर बताई जाती है। दोनों का इलाज अब भी गया मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

औरंगाबाद में 6 सहेलियों के एक साथ जहर खाने और तीन लड़कियों की मौत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही नए खुलासे सामने आ रहे। पुलिस ने बताया कि एक लड़की का उसके एक रिश्तेदार से अफेयर चल रहा था। जब लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया तो प्रेमिका ने अपनी 5 सहेलियों के साथ जहर खा लिया। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो को गंभीर हालत में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगध अस्पताल में जिन दो लड़कियों को भर्ती कराया गया उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही। इस बीच अस्पताल में भर्ती एक पीड़िता से जब बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले का किया खुलासा। किशोरी ने बताया कि आखिर उन्होंने जहर क्यों खाया। इसके लिए उनकी सहेली ने दबाव बनाया था ।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में अबतक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक किशोरी की अपने भाई के साला के साथ प्रेम चल रहा था। किशोरी के द्वारा शादी करने की बात कहने के बाद युवक ने शादी से इंकार किया तो किशोरी ने अपनी सभी पांचों सहेलियों के साथ जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने की योजना बनाई। एसपी ने बताया कि स्वजनों के द्वारा यही मामला लिखकर थाना में दी गई है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। गांव में किशोरियों के स्वजन कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here