Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणेशपुर स्थित चौ. सेठपाल परमार के...

उत्तराखण्ड, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणेशपुर स्थित चौ. सेठपाल परमार के आवास पर कांग्रेसियों से की मुलाकात,

11
0

रुड़की पहुंचे उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार के गणेशपुर स्थित आवास पर पहूंचे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत । इस दौरान उन्होंने चौ. सेठपाल परमार के साथ ही उनके परिजनों व कांग्रेसजनों से भेंट की। साथ ही उनकी पौत्री को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने नवजात कन्या की लंबी आयु की कामना की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह आज अपने कांग्रेसी लोगों से मिलने के लिए रुड़की आये थे। उत्तराखण्ड के जन्म के समय से जो लोग कांग्रेस से जुड़े हुये हैं, वह उन्हें सम्मानित करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मजबूत कर आगे बढ़ाने का काम करें ताकि फिर से उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनें और जनता के काम हो। इस दौरान उन्होंने भाजपा की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार किसान, मजदूर को पूरी तरह भूल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने चौ. सेठपाल परमार के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के घर आने से चौ. सेठपाल परमार के साथ ही पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here