Home उत्तराखंड किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की किसान नेताओं ने की...

किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की किसान नेताओं ने की कड़ी निंदा, मंगलौर कोतवाली का किया घेराव

10
0

रुड़की भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुये हमले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताआंे ने मंगलौर कोतवाली का घेराव करते हुए सीओ मंगलौर को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राकेश टिकैत को जेड-प्लस सुरक्षा देने की मांग की। बताया गया है कि कर्नाटक में एक प्रेसवार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने राकेश टिकैत पर हमला करते हुए स्याही फेंक दी थी। इसी के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने थाने पर धरना दिया। साथ ही नेताओं ने मांग की कि हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जोयगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ उकिमो, भाकियू गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, अरविंद राठी, विजय शास्त्री, रवि कुमार, रामपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, संजीव सैनी, सुक्रमपाल, आदि मौजूद रहे। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here