पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर छापेमारी के दौरान हमला हुआ। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी टीम को निशाना बनाया गया।
हमलावरों ने कार के शीशे पूरी तरह चकनाचूर कर दिए। राशन घोटाला मामले में ईडी की टीम बनगांव में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। टीम के एक सदस्य ने कहा कि मौके पर आठ लोग आए थे। हम तीन लोग घटनास्थल से चले गए। जब हम आए तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया।
बीजेपी का टीएमसी पर निशाना
वहीं, ईडी पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया। मजूमदार ने कहा कि इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। यह स्वाभाविक है कि ईडी कार्रवाई करेगी। यह बिल्कुल स्पष्ट है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी पर हमला यह दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बार-बार फेल हो रहा है, यही कारण है कि ईडी टीम पर हमला किया गया। देश के खिलाफ काम करने वाले संगठन ताकतवर होते जा रहे हैं। आए दिन बम-पिस्तौल आदि बरामद हो रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए, सरकार को हटाना और राज्य में आपातकाल घोषित करना जरूरी है। एक बार ऐसा हो जाने पर सब कुछ सुधर जाएगा और कोई भी ईडी टीम पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।
टीएमसी का पलटवार
ईडी की टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह उकसावे का असर था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां और सेनाएं आवास पर जा रही हैं। किसी न किसी टीएमसी नेता या कार्यकर्ताओं को परेशान करना, नकारात्मक बयान फैलाना और लोगों को भड़काया जा रहा है। हमें ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही हैं और कल संदेशखाली में यही हुआ। बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई। वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं।
































