Home अपराध चुनाव में शराब खेल झबरेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ी 22...

चुनाव में शराब खेल झबरेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ी 22 पेटी देशी शराब की पेटियां, एक आरोपी पकड़ा

24
0

रुड़की। उच्चाधिकारियों के द्वारा जारी किये गये निर्देशों अनुसार थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कोटवाल आलमपुर कच्ची रोड स्थित खंडर के बाहर मोटर साइकिल प्लेटिना से अंबर तलब रुड़की निवासी व्यक्ति से एक पेटी देशी शराब पिकनिक ब्रांड बरामद हुई। सघनता से पूछने पर आरोपी ने बताया कि खंडर में मैने शराब छुपा रखी है, जिसको मैं धीरे-धीरे मोटर साइकिल से बेच रहा हूँ। अभियुक्त ने खंडर से और 21 पेटी शराब बरामद कराई। अभियुक्त नैन सिंह पुत्र मदन लाल निवासी अंबर तलाब रुड़की थाना गंगनहर से बरामद देसी शराब पिकनिक ब्रांड 22 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48/48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा शराब परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. के आधार पर थाना झबरेड़ा पर 130/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई विपिन कुमार, संजय पूनिया, सिपाही रामपाल तोमर, देवेन्द्र, सुंदर, बलदेव, आलम, मोहित खंतवाल आदि शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here