Home Uncategorized डिक्की संगठन से दलितों का उद्योगपति बनना हुआ आसान जानें कैसे

डिक्की संगठन से दलितों का उद्योगपति बनना हुआ आसान जानें कैसे

202
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

हरिद्वार (DICCI) दलित इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज संगठन के बैनर तले मंगलवार को उत्तराखण्ड के हरिद्वार होटल जगत इन में एससी एसटी समाज के लोगों द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली से डिक्की संगठन के पदाधिकारी श्री मनोज कुमार अध्यक्ष नॉर्थ इंडिया ने dicci से और अबका अपना अनुभव शेयर करते जानकारी दी वहीं DICCI संगठन के सुशील कुमार नेशनल काउंसिल मेंबर ऑफ़ इंडिया परोग्राम आए जागरूक किया उन्होनें कहा DICCI ने, दलित वर्ग के लोगो को किसी भी प्रकार के अपने उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं तथा,नवीन भारती ने कहा सरकार और डिक्की संगठन हर प्रकार से सहायता करता है और वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी मंजुल कुमार डिक्की संगठन में बैंकिंग सेक्टर देखते हैं उन्होंने कहा की किसी भी बिजनस को करने के लिए धन राशि की जरुरत होती है और ये सब पुरी करने के लिए हमरे देश में बैंक हमारे समाज के लोगों को लोन देने के लिए सदैव तत्पर है और कहा की बैंक और सरकारें हमारा निरंतर सहयोग कर रहे हैं यहां तक की कुछ बैंकर्स का तो ये भी कहना है के हमरे पास आइए बिजनस के लिऐ अगर आपके पास कोइ बेहतर प्लान है तो लोन अपको हम देंगे ये जानकारी देते हुए मंजुल कुमार ने कहा अब एससी एसटी समाज के युवाओं को खुद का रोज़गार खड़ा करने और उदयोग पति बनने के लिए अब सिर्फ़ एक प्लान की जरुरत है बाकी सब डिक्की संगठन ने सरकारों के साथ मिल कर सभी मुस्किलो का समाधान करदिया चलते चलते उन्होनें आखिर मै कहाअगर आप लोग उत्तराखण्ड में अपना डिक्की संगठन का चेप्टर खड़ा कर लेते हैं तो जो उद्योग लगाने के भूमि आवंटन की सबसे बड़ी समस्या है वो भी दूर हो जाएगी
साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वयं का व्यापार स्थापित करने एवं अन्य व्यक्तियों के लिए भी नए रोजगार सृजन हेतु प्रेरित किया कार्यकम में पहुंचे लोग

सीपी सिंह, जयपाल सिंह, संदीप कुमार ,अशोक कुमार पुष्पेंद्रकुमार, परविंदर कुमार, जितेंद्र कुमार ,भंवर सिंह ,रॉय सिंह बौद् ,नीरज नोटियाल ,सुनीता रानी ,कमल सिंह ,अमित तेज्यान
राजिंदर कुमार ,शिव कुमार ,संजय कुमार,भानपाल रवि
डॉ हर्ष कुमार ,विनोद कुमार ,महंदर सिंह ,राजपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here