Home Uncategorized उत्तरकाशी में पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस गेस्ट हाउस कैन्टीन, लिया जायजा

उत्तरकाशी में पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस गेस्ट हाउस कैन्टीन, लिया जायजा

6
0

DIG(कार्मिक) द्वारा की गयी पुलिस कल्याणकारी, नवनिर्माण कार्यों व ACR की समीक्षा आखिर कहा कैसे tap कर जानें…

उत्तरकाशी में पुलिस उपमहानिरीक्षक(कार्मिक) अनन्त शंकर ताकवाले द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी का निरीक्षण कर पुलिस लाईन परिसर में नवनिर्मित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल, मैस, बैरक, सीपीसी कैन्टीन, पुलिस गेस्ट हाउस, जिम, चिल्ड्रन पार्क आदि का जायजा लिया गया।अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा पुलिस वैलफेयर, नये निर्माण कार्यों तथा IFMS पर ACR की समीक्षा की गई। इस दौरान DIG सर द्वारा पुलिस अधिकारियों को पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर तथा नये निर्माण कार्यों के प्रपोजल के सम्बन्ध में पत्राचार तथा महिला कर्मियों हेतु महिला बैरक का निर्माण करवाने के निर्देश के साथ ही वर्तमान में आयोजित किये जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाडा के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये। डीआईजी सर् द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी के नेतृत्व मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘उदयन’ की सराहना की गयी इस अवसर पर एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण युदंवशी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here