Home Uncategorized दलितों व पिछड़ों के नेता बचन लाल टम्टा अब नहीं...

दलितों व पिछड़ों के नेता बचन लाल टम्टा अब नहीं रहे

65
0

चमोली दलित समाज को न्याय दिलवाने में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले और चमोली जिले में दलितों के मसीहा माने जाने वाले बचन लाल का शनिवार को उनके पैतृक गांव खल्ला में आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से पूरी मंडल घाटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सभी सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बचनलाल टम्टा लंबे समय तक शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रहे। बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़े और लम्बे समय तक अपनी ग्राम सभा खल्ला मंडल के ग्राम प्रधान भी रहे। पिछड़े समाज के साथ होने वाले अन्याय अत्याचार के लिये आप हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर साथ रहते थे। उनके अचानक चले जाने को शिल्पकार समाज की अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। इनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट खल्ला मंडल में रविवार को सुबह होगा। जनपद चमोली के बामसेफ, मूलनिवासी संघ, शिल्पकार सभा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, शिक्षक एसोसिएशन मूलनिवासी कर्मचारी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, सेवास्तभ ने बचन लाल टम्टा के आक्समिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here