SHO कोतवाली ने ली PRD स्वयं सेवकों की मीटिंग
चारधाम यात्रा के सुगम, सरल संचालन व ड्यूटी संबंधी अन्य जरुरी निर्देश दिये।
उत्तरकाशी में बरसात के बाद चारधाम यात्रा 2023 का द्वितीय चरण शुरु हो रहा है, यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रांतर्गत नियुक्त PRD स्वयं सेवकों की ब्रीफिंग लेकर यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ किया गया। सभी PRD स्वयं सेवकों को पूर्ण ईमानदारी व लग्न से ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, ट्रैफिक, क्रॉउड कंट्रोल के साथ- साथ ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी गयी। ड्यूटी के दौरान श्रद्धालु व आमजन से सभ्य एवं मृदु व्यवहार तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से उचित कोर्डिनेशन रखने के निर्देश दिये गये।