Home Uncategorized हरिद्वार के पूर्व भाजयुमो नेता पर महिला से अश्लीलता का आरोप भी....

हरिद्वार के पूर्व भाजयुमो नेता पर महिला से अश्लीलता का आरोप भी. केस दर्ज

4
0

हरिद्वार कार से दुपहिया वाहन टकराने के बाद पूर्व भाजयुमो नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार के साथ मारपीट की. आरोप है कि पूर्व नेता ने महिला के साथ अश्लील हरकतें भी की.

आरोपी भाजयुमो नेता हाईप्रोफाइल खन्ना नगर कांड में जेल जा चुका है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जब मायापुर शिवमूर्ति के पास निवासी परिवार 30 नवंबर की रात को रानीपुर मोड से घर आ रहा था. रानीपुर मोड़ के पास अचानक दुपहिया वाहन सवार उनके वाहन से टकराकर गिर गया. हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन फिर भी उनके वाहन का पीछा कर देवपुरा चौक के पास घेरकर रोक लिया. महिला ने शिकायत कर आरोप लगाया कि भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने महिला के पति और पुत्र को वाहन से खींचकर बुरी तरह पिटाई की और वाहन में भी तोड़फोड़ करते हुए शीशे तक तोड़ डाले. आरोप है कि महिला के साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए अभद्रता की. छीना-झपटी के दौरान उसकी सोने की चेन, सोने अंगूठी और मोबाइल भी गिरने के बाद गुम हो गए. विष्णु अरोड़ा व उसके साथी जाते हुए हत्या कर देने की धमकी देकर भाग गए. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु के खिलाफ हरिद्वार ज्वालापुर, कनखल, शहर कोतवाल समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है. आरोपी खन्नानगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी भी था, इसी आरोप में विष्णु को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here