Home अपराध जंगल में लगी आग, मिला जला हुआ शव पुलिस कर रही शव...

जंगल में लगी आग, मिला जला हुआ शव पुलिस कर रही शव के शिनाख्त का प्रयास

25
0

पुलिस कर रही शव के शिनाख्त का प्रयास

देहरादून। देहरादून के रायपुर क्षेत्र के जंगल कई दिनों से आग से धधक रहे है। इसी बीच शुक्रवार को रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की जंगल में एक जला हुआ शव पड़ा हुआ है। जिस पर सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। बरामद शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से शव के शिनाख्त किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

शुक्रवार को रायपुर थाने के एसओ अमरजीत सिंह को सूचना मिली कि सुंदरवाला गांव के पास जंगल में एक जला हुआ शव देखा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची रायपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किए लेकिन शव के अधिक जल जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के जंगल में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि जंगल में कई महिलाएं और पुरुष चारा लेने के लिए आते रहते हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि शव महिला का है या पुरुष का इसका अभी पता नहीं चल पाया है। एसओ अमरजीत सिंह का कहना है कि आसपास के सभी थानों में सूचना भेज दी गई है यदि किसी भी थाने में किसी के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज है तो उसके बारे में भी जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जल्द से जल्द किये जायेंगे। फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here