Home Uncategorized गलेशियर आने से टूटा जुम्मा के पास वाला पुल

गलेशियर आने से टूटा जुम्मा के पास वाला पुल

8
0

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी के जुम्मा के पास ग्लेशियर टूटने के कारण जुम्मा नदी पर बने पुल के बह जाने बाद अवरूद्ध यातायात व्यवस्था को बीआरओ ने दुरस्थ कर लिया है। इस स्थान पर अस्थाई पुल बना कर शनिवार से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

गौरतबल है कि चमोली जिले के नीती घाटी के जोशीमठ-मलारी राजमार्ग पर 10 जुलाई की रात्रि को जुम्मा में मोटर पुल ग्लेषियर आने के कारण बह गया था। यहां पर बीआरओ की ओर से अथक प्रयास के पास शनिवार को अस्थायी पुल बनाकर वाहनो की आवाजाही शुरू कर दी गई है जिससे क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here