सुनील कुमार प्रधान संपादक
हरिद्वार से रोडवेज कुछ दूर पहले देवपुरा चौक पर सभी हेवी वाहन ट्रेफिक को रोका गया पूछने पर संतोषजनक कोई जवाब सीपीयू के दरोगा नहीं दिया सिर्फ इतना बातया के इमरजेंसी है कुछ अभियान चल रहा है इससे ज्यादा मैं आपको नहीं बता सकते फिलहाल यही है कि गाड़ी अंदर रोडवेज परिसर तक नहीं जाएगी जब तक आगे से आदेश नहीं आता अब इस आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं और किस लिए बस रोकी गई यह तो बाद में ही पता चल पाएगा फिलहाल इतना ही पता चला है ब्यूरो रिपोर्ट