सुनील कुमार प्रधान संपादक
राज्यों की तरह उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार में भी आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री महासंघ की जिला महामंत्री श्रीमती सुनीता तिवारी जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव विश्नोई जी श्री हरीश तिवारी जी श्री अनिल राठी जी सभी पदाधिकारियों के साथ समस्त हरिद्वार ब्लॉक के एवं हरिद्वार शहर की जिले की आशाओं द्वारा रोशनाबाद कोर्ट चौक पर एकत्र होकर जिलाधिकारी महोदय कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई एवं जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से यह ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा सभी आशा बहनों की मांग प्रमुख मांग है जो इन लोगों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है वह बहुत समय उपरांत प्रदान किया जाता है उनकी मांगे हैं कि सभी प्रोत्साहन राशि समय पर दी जाए सभी आशा संस्कृतियों को पोलियो का पैसा जो काफी समय से बढा है नहीं किया उसको अब बढा कर दिया जाए रिटायरमेंट बेनिफिट के रूप में ₹500000 एकमुश्त रकम दी जाए प्रधानमंत्री श्रम योगी लाभार्थी उम्र जो पूर्व 18 से 40 वर्ष है उसको बढ़ाकर 18 से 60 वर्ष की आ जाए सभी को एक्टिवा लोन प्रदान किया जाए योग्यता अनुसार सभी को एनम की ट्रेनिंग देकर उनको प्रमोट किया जाए सभी आशाओं का इंश्योरेंस ₹500000 का बीमा किया जाए एवं कम से कम भुगतान ₹18000 प्रति माह निर्धारित किया जाए के अलावा अन्य कई मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया गया रैली में, श्रीमती सुनीता राणा रोशनी श्री सविता राणा नीतू चौहान राजकुमारी जी किरण, निम्मी मीनाक्षी इन सभी के अलावा हजारों की संख्या में सभी आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री बहने एकत्र होकर अपनी एकता का परिचय दिया
































