Home Uncategorized पुलिस का शरहानीए कदम फांसी लगाते व्यक्ति को पकड़ कर बचाई जान

पुलिस का शरहानीए कदम फांसी लगाते व्यक्ति को पकड़ कर बचाई जान

25
0

रायवाला। थाना रायवाला निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने ऊपर चढ़े कर्ज से इतना परेशान हो गया कि वह रविवार को फांसी लगाने टिहरी रोड स्थित मन इच्छा मंदिर के समीप स्थित जंगलों में गया। परिजनों ने पुलिस से उस व्यक्ति की मदद की गुहार लगाने पर पुलिस ने व्यक्ति की फौरन लोकेशन निकाल थानाध्यक्ष रानीपोखरी से युवक की लॉकशन साझा की। जिसपर थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने बिन समय गंवाए मौके पर पहुंच व्यक्ति को फांसी लगाने से बचा लिया गया।

पुलिस के अनुसार थाना रायवाला अंतर्गत प्रतीतनगर निवासी ललित मोहन बत्र्वाल पर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था जिस कारण वह परेशान रहता था। रविवार ललित मोहन के परिजनों द्वारा थाना रायवाला को सूचित करते हुए बताया कि ललित मोहन घर से बिन बताए कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि कर्ज में डूबने के चलते वह आत्महत्या कर सकता है। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि ललित की आखिरी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर स्थित जंगल में आ रही है। परिजनों की गुहार पर पुलिस ने फौरन कार्य करते हुए उक्त लोकेशन को थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा को भेजते हुए उस युवक की जान बचाने की सहायता मांगी। रायवाला द्वारा भेजी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जनपद टिहरी में आ रही थी जोकि रानीपोखरी के थानाक्षेत्र अधिकार से बाहर था किंतु इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चीता मोबाइल टीम को उस लोकेशन पर भेजा व स्वयं भी उस लोकेशन को रवाना हुए। दोनों जब इस लोकेशन पर पहुचे तो ललित द्वारा मन इच्छा मंदिर के आगे जंगल में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाई जा रही थी जिसपर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा फौरन अपनी टीम सहित उसे रोककर समझा बुझा पेड़ से नीचे उतारा गया व अपने साथ थाने लाया गया। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा द्वारा ललित के परिजनों को थाने बुला उस व्यक्ति को परिवार के हाथों सौंप जीवन मे सकारात्मक रवैया अपनाने को कहा।
पुलिस की इस सूझबूझ कार्य के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here