हरिद्वार के जिला पंचायत कार्यालय पास में ही अधिकारी व कर्मचारी के लिए सरकारी आवासीय भवन भी मौजूद है जिसमें जिला पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निवास करते हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारी यो के लिए एक डाक बंगले की भी व्यवस्था है सोचने का विषय यह है कि जिले पंचायत कार्यालय के परिसर की साफ सफाई करने हेतु तीन-तीन सफाई कर्मी मौजूद नियुक्त है बावजूद इसके जिला पंचायत कार्यालय के अगर मौजूदा हालात देखें तो यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की इस कार्यालय की साफ सफाई के लिए तीन-तीन सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं क्योंकि डाक बंगले के चारों ओर घास और पेड़ से झडे पत्तों से बनी गंदगी के ढेर लगे हैं और घास कबाड़ की तो हद ही हो गई इस तरह खड़ा है कि कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि यहां पर तीन तीन सफाई कर्मी मौजूद है




सूर्य देव सिंह का कहना है महीनों से यहां पर सफाई नहीं हुई
इसलिए हम खुद ही सफाई करते हैं
इस कार्यालय परिसर की गंदगी कबाड़ में कहीं से एक जहरीला सांप आ। घुस जाता है जिसको जिला पंचायत टैक्स इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह का एक 17 वर्षीय युवक मंजुल कुमार सिंह देख लेता है और वह हल्ला मचता है मम्मी मम्मी सांप जैसे मंजुल की मम्मी सांप को देखती हैं तो वह उसको बोलती हैं बेटा तू घर में चल लेकिन वह घर में ना जाकर उस के ऊपर नज़र रखता है वह किधर जा रहा है और एक डंडा हाथ में उठा लेता है उसको डर था कही उन्हीं के घर में ना चला जाए उसके बाद मंजुल ने 112 पर कॉल की और उसके बाद वन विभाग को जबतक वन विभाग रेस्क्यू टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक मंजुल अन्य बच्चों के साथ डंडा
लेकर वही जहां सांप घुसा था नज़र गड़ाए खड़ा रहा कुछ देर बाद कार्यालय और कर्मी भी आगए कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम के कर्मी भी आगए और उन्होनें रास्ते में बिछी हुई टायल उखाड़ कर सांप को रेस्क्यू किया एक बच्चे की सूझबूझ से बहुत जहरीला सांप जिसे घोड़ा पछाड़ बोलते हैं कॉलोनी सांप रहना रिस्की हो सकता है जिसमें उसे लोगों का वहां यह भी कहना था कि अपने आप चला जाएगा और मंजुल का कहना था वह किसी को काट लेगा तो किसी की जान जा सकती है मंजुल तो इसलिए उसे देख रहा था कहीं वह उन्ही के या किसी के घर में ना घुस जाए लेकिन एक बच्चे की सूझबूझ से कुछ अच्छा हो गए सांप को अपना जंगल मिल गया और लोग खतरे से बचगए


जिला पंचायत के डाक बंगले के चौतरफा मचा है गंदगी का अंबार पेड़ से झाडे पेट और खड़ी घास में कब कहां से कोई जीव जंतु आकर घुस जाए कहा नहीं जा सकता यह डाक बंगला जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए ठहरने के व्यवस्था है और इस डाक बंगले के और चारों तरफ गंदगी गंदगी मची पड़ी है इस संबंध में जब हमने टैक्स इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह के लड़के सूर्य और उसकी मम्मी से पूछा आपके यहां घर के सामने इतना घास खड़ा है गंद मचा हुआ है साफ सफाई क्यों नहीं कराते उन्होंने कहा यहां पर तीन सफाई कर्मी है और तीनों में से एक भी डाक बंगले में तीन सफाई कर्मी हैं लेकिन कोई भी सफाई नहीं करता लिहाजा हमें खुद ही अपने क्वार्टर के सामने डाक बंगले के बराबर में खड़ी घास भी खुद ही साफ करनी पड़ती है
इसपर उन्होंने हमें बताया हमने अपर मुख्य अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने कहा कोई सफाई कर्मी अगर सफाई करने नहीं आता तो अपने क्वार्टर के सामने खुद सफाई कर लो रहते तो तुम ही हो खुद भी तो साफ कर सकते हो इसलिए हम अपने क्वार्टर के सामने सफाई खुद ही करते

वन विभाग की टीम सांप को रेस्क्यू करते हुए
ब्यूरो रिपोर्ट