Home Uncategorized उत्तर प्रदेश सीएम को जान से मारने की धमकी,  मांगा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश सीएम को जान से मारने की धमकी,  मांगा इस्तीफा

21
0

बई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके एक शख्स ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा

बीते शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही की गई थी। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर गृह मंत्रालय तक की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पप्पू यादव ने इसके बाद भी एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि उनके घर की रेकी की गई है। अभी भी उनकी जान को खतरा है, पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here