Home Uncategorized गाजियाबाद: शौचालय में मिला 6महीने का भ्रूण. मचा हड़कंप मानवता को किया...

गाजियाबाद: शौचालय में मिला 6महीने का भ्रूण. मचा हड़कंप मानवता को किया शर्मसार

31
0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक घर के शौचालय की पाइप में एक 6 महीने का भ्रूण मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी है। घटना रविवार को हुई, जब घर के मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने देखा कि शौचालय की पाइप में पानी जमा हो गया है और जब उन्होंने पाइप को तोड़ा, तो उसमें भ्रूण फंसा हुआ मिला।

शौचालय की पाइप में फंसा 6 महीने का भ्रूण बरामद पुलिस के मुताबिक, जब उन्हें इस मामले की सूचना मिली, तो इंदिरापुरम थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान मकान मालिक ने बताया कि पाइप में पानी भर जाने के कारण वह फटी थी, जिससे भ्रूण बाहर आया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मकान में 9 किराएदार रहते हैं।

मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने बताया कि भ्रूण को सुरक्षित रखने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि अब किराएदारों के डीएनए का मिलान भ्रूण के डीएनए से किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपराध के पीछे कौन है। वहीं यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here