पर्यावरण के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहन काफी बेहतर हैं। इलेक्रिट वाहनों की वजह से प्रदूषण बहुत कम होता है, यही वजह है कि सरकार ईवी को लगातार बढ़ावा दे रही है। ईवी को खरीदने में आरटीओ से लेकर हर तरह से छूट दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग ईवी की ओर बढ़े और पेट्रोल-डीजल वाहनों से लोगों को छुटकारा मिले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इस बात को बेहतर समझती है। यही वजह है कि प्रदेश में ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार ईवी वाहनों की खरीद पर टैक्स में छूट दे रही है। अब सरकार प्रदेश के पांच एक्सप्रेस वे पर भी 72 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बना रही है ताकि लोगों को ईवी से और बेहतर सुविधाए मिल सके।
इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के पांच एक्सप्रेस वे के दोनों और पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे। यहां पर 72 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में 26 स्टेशन को विकसित किए जाएंगे। यहां पर इलेक्ट्रिक बसों की भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इन स्टेशनों पर बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा होगी। यानि यहां पर लोग अपनी डिस्चार्ज बैटरी के बदले चार्ज्ड बैटरी ले सकेंगे।
इन चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने का काम अगले महीने जनवरी माह में होगा। इस काम को पूरा करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा को दी गई है। इसकी नीलामी की प्रक्रिया इसी महीने पूरी हो जाएगी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में चार्जिंग स्टेशन को कई जगहों पर स्थापित किया जाएगा। इसे आगरा, मैनपुरी, इटावा, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बनाया जाएगा। एक्सप्रेस वे के दोनों ओर यह सुविधा उपलब्ध होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर भी चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जौलान, इटावा में भी इन चार्जिंग स्टेशन को तैयार किया जाएगा।
वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बात करें तो यह बाराबांकी में बाईं और, अमेठी में दाईं ओर, सुल्तानपुर में बाईं व दाईं दोनों ओर, आजमगढ़ में दोनों ओर, गाजुपीर में दाएं ओर चार्जिंग स्टेशन को तैयार किया जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे और अंबेडकरनगर में भी चार्जिंग स्टेशन को तैयार किया जाएगा।
फिलहाल लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर ही कुछ चार्जिंग स्टेशन हैं जो काम कर रहे हैं। लेकिन यहां फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार का उत्तर प्रदेश में 2000 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य है।
































