Home Uncategorized हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकल स्टोर पर छापे मारी जो भागे उन्पर...

हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकल स्टोर पर छापे मारी जो भागे उन्पर जड़े ताले

26
0

हरिद्वार के क्षेत्र में घिस्सुपुरा सहित और कई अन्य गांवों में भी ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. मेडिकल स्टोरों पर ताले जड़ दिए है. कुछ संचालक अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर निकल गए.

पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा, धनपुरा, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर, बादशाहपुर, कुन्हारी, सुल्तानपुर में मेडिकल स्टोरों पर नशे का कारोबार की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने शानिवार को टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान जो संचालक अपने मेडिकल स्टोर को बन्द कर भाग निकले, ऐसे स्टोरों पर टीम ने अपना ताला लगा दिया.

मेडिकल स्टोर संचालक जब तक ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर जांच व अपना लाइसेंस नहीं दिखाते तब तक इन दुकानों पर ताला लगा रहेगा. इसके अलावा कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर साफ सफाई, एक्सपायर दवाइयों के लिये अलग बॉक्स, नारकोटिक दवाइयों का रजिस्टर मेंटेन और स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि निर्देश दिया.

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशे और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायत आ रही है. जिसको लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा कुछ मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट नहीं बैठने की शिकायत मिली थी. फिलहाल मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया गया है शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here