Home Uncategorized राष्ट्रीय जांच एंजेसी को मिला ईमेल जाने किस को मारने की धमकी,...

राष्ट्रीय जांच एंजेसी को मिला ईमेल जाने किस को मारने की धमकी, 500 करोड़ रुपए की मांगी फिरौती

43
0

राष्ट्रीय जांच एंजेसी (NIA) को मिला धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी मिली है.ईमेल भेजने वाले ने 500 करोड़ रुपए और जेल में बंद डॉन लॉरेन्स बिश्नोई की रिहाई की मांग रखी है. NIA ने जानकारी पीएम सिक्योरिटी और अन्य राज्यों की पुलिस से शेयर की है.

धमकी भरा मेल मिलने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा की समीक्षा की गई है. ईमेल किस IP एड्रेस से आया है इसकीजांचशुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस को धमकी भरे ईमेल के बारे में अलर्ट किया है. साथ ही साथ गुजरात पुलिस के अलावा पीएम की सुरक्षा से संबंधित तमाम एजेंसियों के साथ इसकी जानकारी शेयर की गई है. मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल, शहर का वानखेड़े स्टेडियम पांच विश्व कप क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here