Home Uncategorized बडी ख़बर जलसंस्थानगंगा,शिविर ट्रीटमेंट प्लांट हुआ फेल आधिकारी गायब गंगा

बडी ख़बर जलसंस्थानगंगा,शिविर ट्रीटमेंट प्लांट हुआ फेल आधिकारी गायब गंगा

79
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

हरिद्वार से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जो जल संस्थान गंगा जगजीतपुर हरिद्वार की है हरिद्वार के ग्राम सराय, एकड़ में लगा 18 एमएलडी शिविर ट्रीटमेंट प्लांट तनिकी खराबी के करण फेल होगया जिसकी शुद्ध अधिकारियों ने नही किसकी वजह से शिविर का पानी गन्दाओवर फलों होने से इकट्ठा होकर प्लांट के अंदर और बाहर गंदगी फैल गईं जो प्लांट और कार्ल्यालयों के अंदर फली है उसका जिमेदार खुद जल संस्थान गंगा गंगा है जो तकनीकी की खराबी आने के कारण ट्रीटमेंट नहीं हो पाई और मौके पर किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली सहायक अभियंता व जूनियर इंजीनियर रहे गायब यह हालात तब है तब संस्थान अपने ही कार्यालय की सुध नहीं ले रहे किन को जिम्मा पूरे शहर से इकट्ठा कर सिविल लाइन का धंधा पानी इंटरफेयर आगे भेजने का कार्य करने के लिए अधिकारियों को पॉइंट किया है कर्मचारियों को वह लोग अपने ही कार्य लॉकिंग गंदगी खेलने से नहीं रोक पाए किसी ने इतनी सुध नहीं ली कि हमारे ऑफिस इसका गंदगी से बेहाल हो चुका है तो ऐसे में जल संस्थान गंगा और गंगा परदुष्ण के जन सेवा के लिए जो अफसरशाही या कर्मचारी काम करते है सड़कों पर शिवर द्वारा बहने वाली गंदगी का समाधान कर पाएगा सोचने का विषय है अधिकारी अभी तक गायब है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here