सट्टेबाजी पर पुलिस टीम की कार्यवाही, सट्टा सामग्री और नगदी के साथ धंधेबाज दबोचा
कोतवाली ज्वालापुर
सट्टेबाजी की सूचना पर ओचक छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त पंकज कुमार को थाना क्षेत्र से सट्टा सामग्री व ₹4700/- नगदी के साथ दबोचकर 13 जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0 285/23 दर्ज किया गया। अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी कडच्छ ज्वालापुर
बरामदगी का विवरण
सट्टा पर्ची,पैन व नकदी ₹4700/-
पुलिस टीम
1-हे0का0 प्रशांत यादव
2-का0 बलवंत राणा
































