नवीन कुमार रिपोर्टर
धरासू पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, 02 युवक गिरफ्तार किया
नागणी चिन्यालीसौड़ निवासी वादी पारेश्वर प्रसाद द्वारा थाना धरासू पर आकर ऑलवेदर रोड़ धनपुर गांव के ऊपर शिवम मार्बल के सामने अपने निर्माणाधीन भवन मे भवन निर्माण सामग्री (एक कुन्तल) सरिया को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 17 व 18 की रात्रि मे चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई, तहरीर पर पुलिस द्वारा उक्त मामले मे थाना धरासू पर चोरी की धारा 379 भादवि के तहत FIR पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक धरासू के निकट पर्यवेक्षण मे धरासू पुलिस द्वारा उक्त मामले में पातरसी-सुरागरसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 05-06 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा कर सम्बन्धित दो युवक विनोद थापा व अमित को पीपलमंडी चिन्यालीसौड से चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल( एक कुन्तल सरिया) के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त अमित उक्त मकान पर मिस्त्री का काम करता था, उसके द्वारा बताया गया कि रात्रि में उन्होंने वहां से सरिया चुराई थी जिसे वह बेचने की फिराक मे थे। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- विनोद थापा पुत्र राम सिंह निवासी पीपलमंडी चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष।
2- अमित पुत्र हिम्मत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-30 वर्ष।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 शशि राणा
2-हे0कानि0 विनोद गैरोला
3-कानि0 कमल नेगी
































