Home Uncategorized संत गुरु रविददास मंदिर गाँव सीर गोवर्धन वाराणसी में झारखंड प्रदेश के...

संत गुरु रविददास मंदिर गाँव सीर गोवर्धन वाराणसी में झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधियों

9
0

आज गुरु रविददास मंदिर गाँव सीर गोवर्धन वाराणसी में झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ मुझे आपस में विचार विमर्श करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जिस में आदधर्म को झारखंड में प्रसारित करने के लिए विशेष चर्चा हुई। झारखंड से आए महंत सुदर्शन दास जी ने बताया कि हम प्रदेश स्तरीय गुरु रविदास मंदिर बोकारो में बनाने जा रहे हैं जिसके लिए श्री देव शरण प्रसाद, संत मुनि जी महाराज, बैंजू रणधीर राजू रविदास, विनोद रविदास, उमाशंकर राम, मंगेश्वर रविदास, सरयू राम ने, अपने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि हम सभी मिल कर के आदि धर्म और गुरु रविदास जी महाराज की क्रांतिकारी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं और जल्दी ही हम बोकारो में एक आलीशान गुरु रविदास मंदिर की भी स्थापना करेंगे, जिस के लिए हमारे कार्यकर्ता दिन रात काम कर रहे हैं। सीर गोवर्धनपुर के संत राजेश कुमार जी ने सभी गुरु रविदास जी के सेवकों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए अपने निवास पर विशेष बैठक आयोजित की, जिस में गुरु रविदास जी महाराज के सेवकों ने अपने अपने विचार रखें और सभी ने राम सिंह आदवंशी को झारखंड में आदि धर्म के प्रचार प्रसार के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया, जिसके लिए रामसिंह आदवंशी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के झारखंड और छत्तीसगढ़ में अपने मिशन को फैलाने के लिए विशेष योजना बना कर के आप के प्रदेशों में आएंगे। आदवंशी ने समझाया कि गुरु रविदास जी महाराज कोई संत या भगत नहीं हुए हैं, वे क्रांति की चिंगारी हुए हैं, इसीलिए उन के क्रांतिकारी स्वरूप को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करे। बैठक के अंत में संत राजेश कुमार जी ने सभी आगंतुकों का उन के निमन्त्रण पर आने के लिए धन्यवाद किया और आशा प्रकट की, कि आप सभी का सहयोग हमें मिलता रहेगा और सीर गोवर्धन और गुरु रविदास मंदिर को विश्व में विशेष स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे। अंत में राजेश जी ने, संत अमरजीत गुरु इंगलेंड द्वारा छपवाई *सत संदेश पत्रिका* सभी को भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here