Home Uncategorized संत गुरु रविदास लीला समिति का 64वाँ वार्षिकोत्सव

संत गुरु रविदास लीला समिति का 64वाँ वार्षिकोत्सव

50
0

नवीन कुमार की रिर्पोट

श्री गुरु रविदास लीला समिति मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर का 64वाँ वार्षिकोत्सव पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह के भव्य आयोजन के साथ धूमधाम से संम्पन्न हुआ।

हरिद्वार के मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर में 03फरवरी से प्रारम्भ होकर आज गुरु रविदास जी की जीवन लीलाओं का मंचन रँगमँच लगातार 10दिन तक सफलता पूर्वक बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन की घटनाओं को संजीव अभिनय के रूप में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया। जिसकी चहुँओर भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। योगेश कुमार ने भगवान रविदास जी और विक्रान्त कुमार ने सिकन्दर लोधी का बहुत शानदार अभिनय किया। इससे पूर्व आरती वन्दन के साथ अतिथि के रूप में पधारे विशाल मुखिया जी और चौधरी बलजीत सिंह जी ने भगवान रविदास जी की लीला को प्रारम्भ किया। और सभी कलाकारों को पुरुस्कार वितरण किया। विशाल मुखिया जी ने बोलते हुऐ कहा कि गुरु रविदास जी के विचार ,शिक्षा ,और उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है। रविदास जी एक समतामूलक समाज के निर्माण के लिये संघर्ष किया और मानव मात्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि “रविदास जन्म के कारणे होत ना कोऊ नीच।
नर को नीच कर डारै है ओछे कर्म की कीच ॥
मन और आत्मा को ,विचार और आचरण को शुद्ध करके ही भक्ति के मार्ग पर चला जा सकता है। ऐसे महान संत को कोटि कोटि नमन वन्दन।
समिति की और से संयोजक श्री रमेश भूषण ,सह संयोजक श्री राजेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष श्री राजन कुमार उप प्रधान श्री सतीश कुमार मंत्री विनोद कुमार ,संगठन मन्त्री विजय पाल ,प्रचार मन्त्री योगेश कुमार स्टोर कीपर गोपाल सिंह ,अरविन्द नौटियाल रूप सज्जा कार राजेंद्र लाम्बा पवन दबोडीये रॉबिन लाम्बा रक्षक लाम्बा योगेंद्र पाल रवि सुदर्शन देव आदि ने माला पहना कर स्वागत किया गया और आचार्य श्री जयन्ती भूषण ,श्री कमाल सिंह और श्री महिपाल सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और लीला का आनन्द लिया।


श्री गुरु रविदास लीला का 64वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से संम्पन्न हुआ।


गुरु रविदास जी के जीवन की घटनाओं को संजीव अभिनय के रूप में कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की गई

गुरु रविदास लीला समिति मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर का 64वाँ वार्षिकोत्सव पुरुस्कार वितरण एवं समापन

आचार्य श्री जयन्ती भूषण ,श्री कमाल सिंह और श्री महिपाल सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here