Home उत्तराखंड चतुर्वेदी के रिमांड के बाद खुलेगी लेखपाल भर्ती की सारी परतें

चतुर्वेदी के रिमांड के बाद खुलेगी लेखपाल भर्ती की सारी परतें

36
0

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल लिखित भर्ती परीक्षा में एक और गिरफ्तारी हुई है। मामले में चतुर्वेदी का कस्टडी रिमांड सफल रहा और धीरे-धीरे सारी परतें खुल रही हैं। जुटाई गई जानकारी के आधार पर एसआईटी ने पटवारी पेपर प्रकरण से जुड़ा एक और आरोपी दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पेपर रेट सेट करने और अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले में सिक्योरिटी के तौर पर जमा किए गए अभ्यर्थीयों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित ₹110000 भी बरामद हुए हैं। हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि, मामला गंभीर है, हम परत दर परत सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं, अंतिम अभियुक्त तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है।

पटवारी – लेखपाल पेपर लीक मामले में चतुर्वेदी का कस्टडी रिमांड रहा सफल, धीरे-धीरे खुल रही हैं सारी परतें, एसआईटी ने दबोचा एक और आरोपी।

थाना कनखल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2023 धारा 409,420,467,468,471,120 बी भादवि व ¾ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की विवेचना वर्तमान में एसआईटी टीम के पर्यवेक्षण में की जा रही है।

उक्त मामले में अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी की निशांदेही पर दिनांक 23.01.2023 से 02 दिवसीय (पुलिस कस्टडी रिमाण्ड) में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद करने के साथ-साथ घटना स्थल आदि का निरीक्षण भी किया गया।

मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त अंकुश को आज गिरफ्तार किया गया है। इसके द्वारा मुख्य अभियुक्तगण राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट कराने हेतु अभियुक्तों के साथ मिलकर लगभग एक दर्जन छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम तय कर बिहारीगढ़, सहारनपुर स्थित एक रिसोर्ट में अभ्यर्थियों को लाया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा की बढ़ोतरी की गई है। विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

अंकुश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुकरासा थाना पथरी हरिद्वार , उम्र 23 वर्ष। (पूर्व गिरफ्तार राजपाल रिश्तेदारी में अंकुश का फूफा लगता है)

बरामदगी

1. नकदी ₹ 1,10,000 लाख

2. उक्त परीक्षा में अभ्यर्थीयों से सिक्योरिटी के लिए कब्जे में लिए गए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि।

बरामदगी पीसीआर-

1- अभिलेखीय दस्तावेज , प्रिंटर आदि (पीसीआर अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी से)

लेखपाल भर्ती घोटाला मैअभी तक गिरफ्तारियां

1- संजीव चतुर्वेदी 2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी 3- मनीष कुमार 4- प्रमोद कुमार 5- राजपाल 6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे 7- रामकुमार 8- सोनू उर्फ खडकू 9. दीपक एवं10. सौरभ11. अंकुश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here