Home Uncategorized यूके एसएससी, विधान सभा भर्ती घोटालों की हो सीबीआई जांच मांग को...

यूके एसएससी, विधान सभा भर्ती घोटालों की हो सीबीआई जांच मांग को लेकर सड़कों पर

18
0

थराली (चमोली)। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले समेत  विधानसभा में पिछले दरवाजे से अपनों को नौकरी देने के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड आंदोलनकारी संगठन के साथ ही राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं ने चमोली जिले के तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाईं के नेतृत्व में संयुक्त रूप से तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने तहसील परिसर में सांकेतिक रूप से धरना दिया। इसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार प्रदीप नेगी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की लड़ाई बच्चे से बुजुर्ग तक सभी ने ये सोचकर लड़ी की राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पहाड़ का बेहतर विकास होगा, लेकिन आये दिन भर्ती प्रकरणों में घपलेबाजी और उत्तराखंड की विधानसभा से लेकर सचिवालय तक बैकडोर से अपने चहेतों को नियुक्ति के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड का आम जनमानस खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। आंदोलनकारियों ने यूकेएसएसएससी एवं विधानसभा में की गई नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के पर्यवेक्षण में सीबीआई की जांच किए जाने की मांग की हैं। इस मौके पर बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष  डीडी कुनियाल, आंदोलनकारी हरीश पंत, अधिवक्ता हिम्मत सिंह रावल, देवेंद्र रावत, हरपाल फरस्वाण, दर्शन रावत, ललित मिश्रा, जय सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here