Home Uncategorized टिहरी जिले में पर्यटकों की आवाजाही एवं पर्यटन को बढ़ावा, स्थलीय निरीक्षण

टिहरी जिले में पर्यटकों की आवाजाही एवं पर्यटन को बढ़ावा, स्थलीय निरीक्षण

89
0
टिहरी। जनपद में पर्यटकों की आवाजाही एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार सांय तहसील धनोल्टी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। कैप्मटी फॉल की तर्ज पर चम्या फॉल का सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थित रूप से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने चम्या फॉल में पार्किंग एवं पहुंच मार्ग के कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माणदाई संस्था को निर्देशित किया कि चम्या फॉल का सौंदर्यीकरण नेचुरल हो। निर्माणदाई संस्था को पहुंच मार्ग पर रेलिंग लगाने, फॉल में टाइल्स लगाने, पार्किंग और शौचालय को बढ़ाने, कैफेटेरिआ, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था आदि का कंपोनेंट वॉइस प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बंग्लो की कांडी में जीएमवीएन गेस्ट हाउस जो कि ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया गया है और जिसको महिलाओं का समूह चला रहा है, का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला योजना में धनराशि प्रस्तावित कर गेस्ट हाउस में रेलिंग एवं रंग रोगन आदि कार्यों को करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गेस्ट हाउस के समीप स्टेडियम के संबंध में जानकारी ली जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि मिनी स्टेडियम हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है, जिसको दिखवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी को अपने गांव में देख महिलाएं काफी खुश और उत्साहित नजर आयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here