Home Uncategorized लखीमपुरखीरी वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही एक गिरफ्तार तीन फरार ।

लखीमपुरखीरी वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही एक गिरफ्तार तीन फरार ।

175
0


कमलेश कुमार लखीमपुर खीरी

सम्पूर्णानगर खीरी। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग / उपनिदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी सुन्दरेश (आईएफएस) के कुशल मार्गदर्शन में दुधवा टाइगर रिजर्व की बफर जोन की सम्पूर्णानगर रेंज की बमनपुर भागीरथ बीट के आरक्षित वन क्षेत्र बमनपुर भागीरथ कक्ष संख्या 03 में गश्त के दौरान अवैध रूप से प्रवेश कर एक वृक्ष शीशम का अवैध कटान कर बोटे बनाते समय एक अभियुक्त मुखत्यार सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी कंबोजनगर थाना हजारा जिला पीलीभीत को मौके से 02 अदद आरी, 01 अदद कुल्हाड़ी व 06 बोटा शीशम के गोल प्रकाषठ सहित पकड़ा गया तथा मौके से तीन अभियुक्त अर्जेंट सिंह उर्फ टोनी, रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी तथा रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्रगण मुखत्यार सिंह निवासीगण कंबोजनगर थाना हजारा जिला पीलीभीत जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे अभियुक्तगण काफी दबंग एवं सातिर किस्म के वन अपराधी हैं। भागे हुए अभियुक्तगण सम्पूर्णानगर रेंज के विभिन्न केसों में वांछित अभियुक्त हैं। मौके से पकड़े गये अभियुक्त मुखत्यार सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी कंबोजनगर थाना हजारा जिला पीलीभीत को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वन माफियाओं पर पैनी नजर रखने वाले तेज तर्रार शिव बाबू सरोज प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी सम्पूर्णानगर रेंज, वन दरोगा सत्य प्रकाश, वनरक्षक भूपेंद्र कुमार बमनपुर भागीरथ बीट, एसटीपीएफ जवान प्रदीप कुमार, अंकित कुमार आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here