Home Uncategorized उत्तराखण्ड सवर्णों पर दलित दूल्हे को घोड़े से जबरन उतरवाने का आरोप

उत्तराखण्ड सवर्णों पर दलित दूल्हे को घोड़े से जबरन उतरवाने का आरोप

30
0

ग्राम प्रधान ने किया आरोप को खारिज

अल्मोडा। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के ग्राम थला तड़ियाल (मौडाली) में कुछ सवर्णों पर दलित दूल्हे को घोड़े से उतरने की कोशिश करने और बारातियों को रोकने का आरोप लगाया है। इस पर दूल्हे के पिता और अन्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ग्राम प्रधान ने दूल्हा पक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने एसडीएम गौरव पांडे को दिए ज्ञापन में कहा कि सोमवार को बेटे विक्रम की बारात मजबाखली में गांव के लोगों ने रोक ली। आरोप यह भी है कि, ग्रामीणों ने दलित होने के कारण दूल्हे को घोड़े से जबरन उतारने की कोशिश की। जिससे कि ग्रामीणों ने दूल्हे को घोड़े से नहीं उतारने पर और बारातियों को मारने की भी धमकी दी।

एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। उधर, ग्राम प्रधान विजय ध्यानी ने बताया कि मजबाखली के एक हिस्से में पहले से ही लोग विवाह के मौके पर घोड़े पर सवार नहीं होते हैं। ग्रामीणों ने दूल्हे से विनम्रतापूर्वक घोड़े से उतरने का आग्रह किया था। दूल्हा वहां से घोड़े से ही रवाना हुआ था।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here