Home उत्तराखंड महंगाई को लेकर कांग्रेसयों ने किया केंद्र व प्रदेश सरकार के...

महंगाई को लेकर कांग्रेसयों ने किया केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

53
0

रुड़की मिशन कंपाउंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज महंगाई के विरोध में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाईक व सिलेण्डर को फूलों की माला भी पहनाई।

बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने जगह-जगह महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यालय पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एलपीजी गैस सिलेण्डर व बाईक को पुष्प माला पहनाकर भी विरोध जताया। वहीं कांग्रेसियों ने महंगाई के कारण सरकार के विरोध में पोस्टर भी लहराये। सचिन गुप्ता ने कहा कि आय दिन सरकार द्वारा महंगाई की मार जनता पर डाली जा रही हैं। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की जा रही हैं, तो कभी पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी लाई जा रही हैं। भाजपा की सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं हैं। वहीं कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव राजबीर रोड़ ने भी महंगाई के कारण सरकार को जमकर कोसा और कहा कि यदि सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगाई, तो कांग्रेसी व जनता सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में पंकज सोनकर, रितु कंडियाल, मोहम्मद साहिल, पार्षद चारू चन्द्र, जाकिर हुसैन, आदि मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here