बीएसएम कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब कर मौत हो गई, जबकि कुछ लोग इस घटना को आत्महत्या या हादसा भी मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद छात्रा की पहचान सोनी पुत्री इजहार निवासी महमूदपुर पिरान कलियर के रूप में हुई। छात्रा की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया।
बताया गया है कि छात्रा सोनी आज सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह कॉलेज न जाकर सोलानी पार्क के निकट पुल के पास पहुंची और नहर में कूद गई। छात्रा को नहर में डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद छात्रा की पहचान हो सकी। घटना के बाद छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां छात्रा के शव को रखा हुआ है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
उधर ज्वालापुर में सुसाइड नोट लिखकर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया।
एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि मोहल्ला कड़च्छ निवासी एक युवक ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तलाशी लेने पर उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें युवक ने लिखा कि वह अपनी मौत के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं और अपनी इच्छा से आत्महत्या करने जा रहा है। जबकि परिजन आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जता रहे हैं। पुलिस ने युवक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही ह






























