चमोलीजंगलों को आग से बचाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए
सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद द्वारा निकाली गई यह जागरूकता रैली गोपीनाथ मंदिर से होते हुए बस स्टेशन तक पहुंची जहां पर आम जनता से अपील की गई कि जंगलों को आग से बचाने के लिए सभी वन विभाग को सहयोग दें। समिति के सदस्य सुधीर तिवारी ने बताया कि .होली के समय कुछ असामाजिक तत्व जंगलों में जाकर होली मनाते है और वहां पर खाना भी बनाते है। जिससे जंगलों में आग लगने का भय बना रहता है ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसे लोगों को अपने गांव के जंगलों में आने की अनुमति न दें। ताकि जंगलों को आग से बचाया जा सके। इस मौके पर समिति की सचिव मीना तिवारी, अध्यक्ष दीपा देवी, सुषमा चैहान, बीना पवार, कश्मीरा देवी, हरिप्रसाद मंगाई, वन दरोगा डीएस खाती, बेबी आदि मौजूद थे।