Home Uncategorized चमोली सोया आबकारी विभाग पोखरी में मन माने दामों पर बिक रही...

चमोली सोया आबकारी विभाग पोखरी में मन माने दामों पर बिक रही शराब

95
0

गांवों तक फैला जाल, फिर बिक रही ऊंचे दामों पर

चमोली जिले के पोखरी में शराब की बिक्री में ओवर रेटिंग की शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग के कानो पर नहीं रेंग रही जूं। जिससे शराब व्यवसाय से जुडे़ लोगों के हौसले बुलंद हो रहें है। यहां तक की शराब की सप्लाई गांवों तक पहुंच रही है जिसे काफी उंचे दामों पर गांवों में बेची जा रही है लेकिन आबकारी विभाग है कि इस पर नकेल कसने में नाकाम हो रहा है। यहां तक की आबकारी अधिकारी कई बार फोन करने के बाद भी अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं है।

शराब खरीदारों का आरोप है कि पोखरी में शराब व्यवसायियों की ओर से मनमाने दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। यदि कोई इसका विरोध करता भी है तो उन्हें उल्टा डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। जिससे लोग इसके विरोध में आवाज नहीं उठा पा रहे है, वहीं आबकारी विभाग का इस पर कोई नियंत्रण न होने के कारण शराब व्यवसायियों के हौसले बुलंद हो रहै है। इनका मकड़जाल इतना मजबूत बना है कि गांव-गांव तक एजेंटों के माध्यम से शराब पहुंचायी जा रही है और वहां भी मनमाने दरों पर शराब बिक रही है। जब मामले में आबकारी अधिकारी चमोली को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत भी नहीं समझी। ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here