Home अपराध वीआईपी नंबरप्लेट और लग्जरी कार करते हैं इस्तेमाल अवैध शराब कारोबारी

वीआईपी नंबरप्लेट और लग्जरी कार करते हैं इस्तेमाल अवैध शराब कारोबारी

141
0

उद्धमसिंहनगर

हमेशा पुलिस चकमा देने के लिए नए तरीके आजमाते शराब कारोबारी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलभट्टा पुलिस ने वीआईपी नंबर प्लेट लगी कार से लाखों की स्कॉच शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर गुरुग्राम से शराब लाकर कुमाऊं में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर शंकर फार्म के पास पुलिस ने घेराबंदी की दी थी। चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार से जॉनी वाकर, शिवास रीगल, रेड लेबल, स्वीडिश वोदका आदि ब्रांड की महंगी स्कॉच शराब बरामद कर ली। पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here