तरुण अरोड़ा
चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत की ताल ठोकते नजर आ रहे थे पर जैसे-जैसे मतदान शुरू हुआ और मतदान शुरू होने के बाद आज काउंटिंग का टाइम भी आ गया और काउंटिंग चल रही है काउंटिंग में जो रिजल्ट सामने आए हैं परिणाम सामने आए हैं अभी तक तीसरे राउंड के परिणाम जो थे उनकी रिपोर्ट हम आपको भेज रहे हैं सभी राजनीतिक संगठन की काउंटिंग में हकीकत सामने आ रही है कौन कितने वोटों से आगे चल रहा है कौन कितने वोटों से पीछे हैं राजनीतिक पार्टी संगठनों के सभी नेताओं ने क्या-क्या कहा और क्या-क्या मुद्दे रहे हैं वह सब को देखते हुए जनता ने अपना प्रतिनिधित्व चुनाव प्रतिनिधि की जीत हार का फैसला ईवीएम के द्वारा खुल रहा है आपको अपडेट मिलती रहेगी हर थोड़ी देर बादअभी तक हरिद्वारकी सीट ज्वालापुर मंगलोर लक्षर आदि सीटों कांग्रेस आगे रही तरुण अरोड़ा की रिपोर्ट हरिद्वार