Home अपराध शमशान घाट के पूर्व अध्यक्ष पर लगाये दान की रकम खुर्द बुर्द...

शमशान घाट के पूर्व अध्यक्ष पर लगाये दान की रकम खुर्द बुर्द करने के आरोप, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

35
0

रुड़की
सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर शिवमंगल सिंह ने एएसडीएम/नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला को दिए गए शिकायती पत्र में शमशान घाट समिति के पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल पर शमशान घाट के दान की रकम को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। एएसडीएम/नगर आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में समिति अध्यक्ष ठाकुर शिवमंगल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गीतांजलि विहार, गणेशपुर निवासी अमित अग्रवाल वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक शमशान घाट समिति का अध्यक्ष रहा, जिस दौरान कुल 9 लाख 93 हजार रुपए की शमशान घाट को आमदनी हुई। इस हुई आमदनी में अमित अग्रवाल द्वारा नौ लाख बासठ हजार का खर्च दर्शाया गया है। शमशान घाट समिति अध्यक्ष शिवमंगल सिंह का कहना है कि अपने कार्यकाल में पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने शमशान में कोई कार्य नहीं कराया तथा उससे खर्च किए गए रुपयों का हिसाब मांगा गया, तो उसने विधायक प्रतिनिधि का रौब दिखाते हुए हिसाब देने से मना कर दिया, जिसकी शिकायत समिति अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने एएसडीएम से कर उक्त् मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here